जालंधर से सांसद और कांग्रेस नेता संतोख चौधरी (congress MP Santokh singh chaudhary collapses after Heart attack) का 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) के दौरान दिल का दौरा पड़ने (Heart attack) से निधन हो गया. संतोख चौधरी राजनीतिक परिवार से आते थे और वो पंजाब के पहले शिक्षा मंत्री मास्टर गुरबंता सिंह (Master gurbanta singh) के बेटे थे. संतोख सिंह के सियासी कद का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है, कि वो मोदी लहर में भी दो बार जीते थे.
संतोख चौधरी का सियासी सफर
यहां भी क्लिक करें: Punjab News: नहीं रहे जालंधर के सांसद संतोख सिंह ,भारत जोड़ो यात्रा में राहुल का दे रहे थे साथ