Shashi Tharoor News: कांग्रेस नेता शशि थरूर को 20 फरवरी को फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'शेवेलियर डे ला लीजन डी'होनूर' (Chevalier de la Legion d'honneur) से सम्मानित किया गया. थरूर को नई दिल्ली में फ्रेंच एंबेसी में फ्रांसीसी सीनेट के अध्यक्ष जेरार्ड लार्चर द्वारा प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया. फ्रांस सरकार ने अगस्त 2022 में थरूर के लिए पुरस्कार की घोषणा की थी.
एक बयान में फ्रेंच एंबेसी ने कहा कि यह भारत-फ्रांस संबंधों को गहरा करने के थरूर के अथक प्रयासों और अंतरराष्ट्रीय शांति और सहयोग के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को मान्यता है. थरूर ने कहा कि पुरस्कार स्वीकार कर वह बेहद सम्मानित महसूस कर रहे हैं.
शशि थरूर ने कहा, "एक ऐसे व्यक्ति के रूप में जो फ्रांस, उसके लोगों, उनकी भाषा और उनकी संस्कृति, विशेष रूप से उनके साहित्य और सिनेमा की प्रशंसा करता है, मैं आपके देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित होने पर बहुत आभारी हूं.''
Bharat Jodo Nyay Yatra: 'रात को शराब पीकर नाच रहा है यूपी का भविष्य', राहुल गांधी का बड़ा दावा