कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन (Congress National Convention) के दूसरे दिन महासचिव प्रियंका वाड्रा (general secretary Priyanka Gandhi) अधिवेशन में शामिल हुई हैं. इसके लिए प्रियंका रायपुर पहुंचीं जहां उनके स्वागत के लिए की गई तैयारियां सुर्खियों में हैं. प्रियंका के लिए हाइड्रोलिक सिस्टम से रंग-बिरंगी पंखुड़ियां उड़ाई गई साथ ही प्रियंका गांधी जिंदाबाद के नारे लगाए गए. सड़कों पर फूलों की पंखुडियां बिछाई गयी. लगातार फूलों की बारिश हो रही थी. कार्यकर्ता उनके साथ चल रहे थे. सड़कों के किनारे से भी कार्यकर्ता फूलों की बारिश कर रहे थे.
आपको बता दें कि दूसरे दिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी पार्टी को लेकर अपने विचार रखनेवाले हैं. अधिवेशन में सोनिया गांधी पार्टी को लेकर क्या सोचती हैं,और वो कांग्रेस नेताओं से क्या अपेक्षाएं रखती हैं, इस पर खुलकर बात कर सकती हैं.