तेलंगाना के सीएम केसीआर (KCR) की पार्टी को बड़ा झटका लगा है. पूर्व सांसद पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी (Ponguleti Srinivas Reddy), तेलंगाना के पूर्व मंत्री जुपल्ली कृष्णा राव समेत 10 नेताओं ने कांग्रेस पार्टी का हाथ थाम लिया है.कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की मौजूदगी में इन नेताओं ने पार्टी की सदस्यता ली है.इस दौरान कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, पार्टी के तेलंगाना प्रभारी माणिकराव ठाकरे और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी मौजूद रहे.
कर्नाटक में जीत के बाद कांग्रेस पार्टी ने तेलंगाना में भी सेंध लगाई है.तेलंगाना में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं.जिसको देखते हुए कांग्रेस पार्टी का ये काफी अहम कदम माना जा रहा है.
खम्मम लोकसभा सीट से पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी पूर्व सांसद रह चुके हैं.रेड्डी ने वाईएसआर कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा का चुनाव जीता था.जिसके बाद वो केसीआर की पार्टी में शामिल हो गए थे.वहीं कृष्ण राव भी तेलंगाना की केसीआर की पार्टी में ग्रामीण विकास मंत्री रह चुके हैं.
ये दोनों नेता पिछले दिनों पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाए गए थे.जिसके बाद इनको भारत राष्ट्र समिति से निलंबित कर दिया गया था.