congress on Amritpal Singh: खालिस्तानी समर्थक और वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी पर कांग्रेस ने बड़ा सवाल उठाया है. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र और पंजाब की मान सरकार से 6 सवाल पूछे हैं. सुरजेवाला ने कहा कि अमृतपाल सिंह के फरार होने में उन्हें बड़ी साजिश नजर आ रही है, उन्होंने पूछा कि
बता दें कि रविवार की सुबह पंजाब के मोगा से खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया. अमृतपाल रोडेवाला गुरुगुद्वारे में रात को पहुंचा था. जिसकी जानकारी इंटेलिजेंस ने मोगा पुलिस को दी थी. जिसके बाद पुलिस टीम ने रोडे गांव को चारों तरफ से घेर लिया. बाद में अमृतपाल सिंह ने गुरुगुद्वारे से बाहर निकलकर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.