Congress on Khattar: 'एक जज के माथे में कुछ गड़बड़ है उसे जल्द ठीक करेंगे' हाईकोर्ट के जज पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर की इस टिप्पणी को लेकर बवाल मच गया है.
ये भी पढ़ें: Bihar Protets: कई इलाकों में झड़प को लेकर सियासी हंगामा तेज, नीतीश सरकार के खिलाफ विपक्ष की नारेबाजी
दरअसल, भिवानी में एक कार्यक्रम के दौरान खट्टर से जब पूछा गया कि पुलिस भर्ती में अभी तक सभी उम्मीदवारों को नियुक्ति क्यों नहीं हुई, तो इसपर उन्होंने कहा कि आपमें से ही कुछ लोग थे जो कोर्ट चले गए और जज ने स्टे लगा दिया. एक जज है उनके माथे में कुछ गड़बड़ है उसे जल्द ठीक करेंगे. कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इस बयान की निंदा करते हुए खट्टर से माफी या उनकी बर्खास्तगी की मांग की है.