'राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बीजेपी के लिए सबसे बड़ी TRP हैं' पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ( Mamta Banerjee) के इस बयान पर अब कांग्रेस ने पलटवार किया है.
ये भी पढ़ें: Salman Khan: सलमान खान को मिली जान की धमकी, मामले में लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार के खिलाफ FIR दर्ज
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि ममता बनर्जी पीएम के इशारे पर बोल रही हैं. पीएम मोदी और दीदी के बीच राहुल गांधी की छवि को खराब करने के लिए डील हुई है. ईडी-सीबीआई के छापे से खुद को बचाने के लिए वो कांग्रेस के खिलाफ हैं, जिससे पीएम खुश होंगे. बता दें कि रविवार को कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ममता ने कहा था कि अगर राहुल गांधी विपक्ष का चेहरा बने रहे तो पीएम की कुर्सी को कोई खतरा नहीं और बीजेपी को कोई नहीं हरा सकता.