Parliament Session: कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों (Opposition parties including Congress) ने केंद्र की मोदी सरकार पर अडानी समूह के मामले की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति यानी JPC गठित करने की मांग की है. विपक्ष का कहना है कि जेपीसी की मांग स्वीकार किए जाने तक उनका संघर्ष लोकतांत्रिक ढंग से जारी रहेगा. राज्यसभा में कांग्रेस के उप नेता प्रमोद तिवारी (Congress MP Pramod Tiwari) ने दावा किया कि सत्तापक्ष की तरफ से जो ‘ड्रामा’ किया जा रहा है वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के इशारे के बिना नहीं हो सकता.
कांग्रेस सांसद ने कहा कि भारत माता के चरणों में बैठकर जो घोटाला किया गया है, उसकी जांच के लिए जेपीसी का गठन होना जरूरी है और यह मांग देश की जनता के हित में है. जेपीसी की जांच हुई तो BJP बेनकाब हो जाएगी.