Congress Bank Accounts Frozen: इनकम टैक्स विभाग ने कुछ घंटों के लिए कांग्रेस पार्टी के बैंक खातों को फ्रीज किया तो हाहाकार मच गया. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने एक्स पोस्ट के जरिए मोदी सरकार पर निशाना साधा. वहीं, कांग्रेस और यूथ कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए. दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया. जिसके बाद पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपनी एक्स पोस्ट में मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा- 'डरो मत मोदी जी, कांग्रेस धन की ताकत का नहीं, जन की ताकत का नाम है. हम तानाशाही के सामने न कभी झुके हैं, न झुकेंगे. भारत के लोकतंत्र की रक्षा के लिए हर कांग्रेस कार्यकर्ता जी जान से लड़ेगा.'
उधर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा- सत्ता के नशे में चूर, मोदी सरकार ने लोक सभा चुनाव के ठीक पहले देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी - भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस - के Accounts Frozen कर दिए है. ये लोकतंत्र पर गहरा आघात है. भाजपा ने जो असंवैधानिक धन इकट्ठा किया है, उसका इस्तेमाल वे चुनाव में करेंगे, लेकिन हमने क्राउडफंडिंग के जरिए जो पैसा इकट्ठा किया है, उसे सील कर दिया जाएगा. इसीलिए हमने कहा है कि भविष्य में कोई चुनाव नहीं होंगे ! हम न्यायपालिका से अपील करते हैं, कि इस देश में Multi-Party System को बचाएं और भारत के लोकतंत्र को सुरक्षित करें. हम सडकों पर उतरेंगे और इस अन्याय व तानाशाही के ख़िलाफ़ पुरज़ोर तरह से लड़ेंगे.
ये भी पढ़ें: Congress के बैंक खातों से तालाबंदी हटी, बुधवार तक हटाया गया फ्रीज