कांग्रेस (Congress) ने यूपी चुनाव (UP Elections) के लिए आज दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है. इसमें भी 40 प्रतिशत महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित हुई है. इस सूची में भी न्याय के लिए संघर्ष करने वालों को जगह मिली है. वाल्मीकि समाज के अधिकारों के लिए लड़ने वाले सिकंदर वाल्मीकि को कांग्रेस ने आगरा कैंट सीट पर प्रत्याशी बनाया है.
कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता स्वर्गीय राजीव त्यागी (Rajiv Tyagi) की पत्नी संगीता त्यागी को कांग्रेस पार्टी ने गाजियाबाद की साहिबाबाद सीट से उम्मीदवार बनाया है, किसान आंदोलन में सक्रिय रही पूनम पंडित स्याना से कांग्रेस की उम्मीदवार बनाई गईं. उन्होंने किसान आंदोलन में बढ़-चढ़कर भाग लिया था और किसान आंदोलन की मुखर आवाज बनी थीं. यही नहीं, पूनम ने महिलाओं के मुद्दों को भी प्रमुखता से उठाया था. इस बीच बुलंदशहर की खुर्जा से कांग्रेस ने टुक्की मल खटीक को उम्मीदवार बनाया है. वह सामाजिक न्याय के मुद्दों पर लगातार आवाज उठाते रहे हैं.
ये भी पढ़ें: UP elections 2022: मैनपुरी के करहल से चुनाव लड़ेंगे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव