छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Congress Adhiveshan) में चल रहे कांग्रेस अधिवेशन के आखिरी दिन सत्र को संबोधित करते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi on Adani) ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. अडानी का मुद्दा उठाते हुए राहुल ने पीएम मोदी (PM Modi) को घेरा और कहा कि उनका अडानी से क्या रिश्ता है. ये देश को बताएं. राहुल ने कहा कि अडानी पर सवाल पूछना देशद्रोह हो गया है.
राहुल गांधी ने अपने संबोधन में 'भारत जोड़ो यात्रा' का जिक्र करते हुए कहा कि- हमने कश्मीरियों के साथ झंडा फहराया है. राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) से काफी कुछ सीखा है.
यहां भी क्लिक करें: Sonia Gandhi Retirement: 'ना मैं कभी रिटायर हुई थी और ना होऊंगी', सोनिया के संन्यास पर सस्पेंस बरकरार