Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण शुरू कर सकते हैं. कांग्रेस द्वारा भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण दिसंबर 2023 से फरवरी 2024 के बीच आयोजित करने की संभावना है. बताया जा रहा है कि यात्रा पैदल और वाहनों का उपयोग करके भी आयोजित की जाएगी.
भारत जोड़ो यात्रा के पहले चरण की शुरुआत राहुल गांधी ने 7 सितंबर 2022 को कन्याकुमारी से की थी. 30 जनवरी 2023 को इस यात्रा को जम्मू-कश्मीर में खत्म किया गया था.