नेशनल हेराल्ड मामले में आज ईडी के सामने पेश होने से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी नेता राहुल गांधी के समर्थन में तख्तियां लिए विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस दफ्तर के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया तो पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है.
कांग्रेस के एक कार्यकर्ता ने कहा कि BJP सरकार रावण की भूमिका निभा रही है. राहुल गांधी हमारे राम हैं और हम उनके प्रति समर्पित हैं. उन्होंने कहा कि जब तक राहुल गांधी ईडी कार्यालय से नहीं निकलते, हम अपना विरोध जारी रखेंगे.