Congress President Election: कांग्रेस (Congress) के अध्यक्ष का चुनावी मुकाबला रोचक हो सकता है. अब तक अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और शशि थरूर (Shashi Tharoor) के ही चुनाव में उतरने की चर्चाएं थीं, लेकिन दिग्विजय सिंह ने अपने भी नाम का सिक्का उछाल दिया है. समाचार चैनल एनडीटीवी से बातचीत में दिग्विजय सिंह ने कहा कि आप आखिर मेरे नाम को खारिज क्यों कर रहे हैं. उनके इस बयान से कयास लग रहे हैं कि क्या वह भी अध्यक्ष पद के चुनाव में उतर सकते हैं.
ये भी पढ़ें : PFI Ban: PFI पर 5 साल के लिए लगा बैन, सहयोगी संगठनों पर भी कार्रवाई
इसके साथ ही दिग्विजय सिंह ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को लेकर भी अहम टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि यदि अशोक गहलोत कांग्रेस के अध्यक्ष बनते हैं तो फिर राजस्थान के सीएम का पद छोड़ना होगा. यही नहीं उन्होंने कहा कि ऐसा होने पर निश्चित तौर पर सचिन पायलट उनकी जगह ले सकते हैं. दिग्विजय सिंह ने कहा कि इसी साल उदयपुर में कांग्रेस की बैठक में यह फैसला लिया गया था कि एक शख्स के पास एक ही पद रहेगा. उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत को इस्तीफा देना होगा.
वहीं, CM की कुर्सी छोड़ने पर गहलोत ने कहा कि, 'समय बताएगा कि मैं कहा रहूंगा, कहां नहीं रहूंगा. एक पद, एक व्यक्ति फॉर्मूले पर उन्होंने कहा कि मेरी इच्छा तो ये है कि मैं किसी पद पर न रहूं, क्योंकि मैं बहुत पद पर रह चुका हूं. मेरी उपस्थिति से पार्टी को फायदा होना चाहिए, कांग्रेस मजबूत होनी चाहिए, मैं यह चाहता हूं. पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया है.' मंगलवार को उन्होंने सोनिया गांधी से लंबी मुलाकात थी.