Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में लिए सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक करीब 96 प्रतिशत वोट डाले गए. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और पूर्व पीएम डॉक्टर मनमोहन सिंह (Former PM Manmohan Singh) ने भी अपने मत अधिकार का इस्तेमाल किया. ये सीधा मुकाबला मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर (Mallikarjun Kharge Vs Shashi Tharoor) के बीच है. मत पेटियों में कैद वोट 19 अक्टूबर को दोनों नेताओं की किस्मत का फैसला करेंगी. कांग्रेस पार्टी के 137 साल के इतिहास में ये छठी बार है जब चुनाव के माध्यम से पार्टी का अध्यक्ष चुना जा रहा है. खास बात ये है कि इस बार गांधी परिवार से कोई भी प्रत्याशी मैदान में नहीं है.
दिग्गजों ने डाले वोट
कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए करीब 9 हजार 300 डेलिगेट्स ने मतदान किया. दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय समेत देशभर में 65 से ज्यादा केंद्रों पर मतदान किया गया. पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi), पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi), पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले, वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम, जयराम रमेश और सलमान खुर्शीद (Salman khurshid) समेत तमाम कांग्रेसी दिग्गजों ने वोट का इस्तेमाल किया.
Sourav Ganguly: गांगुली को लेकर ममता बनर्जी ने खेला 'बंगाली कार्ड', PM से की खास अपील
19 अक्टूबर को मिलेगा नया अध्यक्ष
वोट डालने से पहले सोनिया गांधी ने कहा कि वह लंबे समय से इस दिन का इंतजार कर रही थीं. पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री (Madhusudan Mistry) ने कहा कि चुनाव की पूरी प्रक्रिया स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी रही. सभी मतपेटियां 18 अक्टूबर तक कांग्रेस मुख्यालय पहुंच जाएंगी और 19 अक्टूबर की शाम तक नए कांग्रेस अध्यक्ष की घोषणा हो जाएगी.