Congress President Election: कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष पद का चुनाव हर रोज नया मोड़ ले रहा है. इस कड़ी में पहले गुरूवार को अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया. इसके बाद सांसद शशि थरूर और मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की दावेदारी मजबूत हो गई. इस दौरान दोनों की गले मिलते हुए भी तस्वीर सामने आई. वहीं, अब सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की.
ये भी पढ़ें: Abortion Rights: पति का यौन हमला 'मैरिटल रेप', हर महिला को अबॉर्शन का अधिकार, SC का ऐतिहासिक फैसला
सोनिया से विस्तार से की बात चीत
आलाकमान से मुलाकात के बाद सचिन पायलट ने कहा कि उन्होंने सोनिया गांधी से राजस्थान को लेकर विस्तार से बात चीत की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्षा ने शांतिपूर्ण तरीके से उनकी बात सुनी. सचिन ने राजस्थान में सियासी हलचल पर पूछे गए सवाल पर कहा कि उनका लक्ष्य प्रदेश में साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत तय करना है.
सीएम पर सस्पेंस बरकरार
बता दें कि इससे पहले राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने गुरूवार को सोनिया गांधी से मुलाकात की थी. जिसके बाद उन्होंने अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया था. उधर, कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि राजस्थान के सीएम का फैसला सोनिया गांधी अगले दो दिनों में लेंगी. इसके बाद सीएम पर सस्पेंस बरकरार है.