Congress President Election : कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) पार्टी अध्यक्ष का चुनाव लड़ सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शशि थरूर को इसके लिए कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से भी उन्हें हरी झंडी मिल गई है. उधर, खबर यह भी है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत (Ashok Gahlot) भी इस रेस में शामिल हैं. खबर है कि गहलोत 25 अक्टूबर को दिल्ली का दौरा करेंगे और इसके बाद अगले दिन पार्टी अध्यक्ष के अपना नामांकन दाखिल करेंगे.
अधिसूचना 22 सितंबर को होगी जारी
बता दें कि तय कार्यक्रम के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अधिसूचना 22 सितंबर को जारी की जाएगी, वहीं, नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 24 से 30 सितंबर तक चलेगी. कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर तय की गई है. पार्टी पहले ही इस बात का ऐलान कर चुकी है कि एक से अधिक उम्मीदवार होने पर 17 अक्टूबर को मतदान होगा और नतीजे 19 अक्टूबर को घोषित किये जाएंगे.
गौरलतब है कि उदयपुर में इसी साल मई में हुए चिंतन शिविर के बाद ‘उदयपुर नवसंकल्प' जारी किया था जिसमें पार्टी के संगठन में कई सुधार सुझाए गए थे. इनमें ‘एक व्यक्ति, एक पद' और ‘एक परिवार, एक टिकट' की व्यवस्था की बातें प्रमुख हैं.
Read More:- Political Donation: चुनाव में काले धन पर लगाम कसने के लिए EC ने दिया कैश डोनेशन कैपिंग का प्रस्ताव