Congress President: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी के लक्षद्वीप समेत दूसरी जगहों की यात्राओं पर जमकर हमला किया है. उनका कहना है कि पीएम मोदी हर जगह जाकर सिर्फ फोटो खिंचवा रहे हैं.
लक्षद्वीप से लेकर मंदिर निर्माण स्थल तक वो जा चुके हैं और फोटोशूट करा रहे हैं लेकिन आज तक मणिपुर नहीं गये. उन्होने कहा कि मणिपुर भी भारत का हिस्सा है जो लंबे समय से हिंसा की आग में जल रहा है लेकिन पीएम मोदी के पास वहां जाने के लिए वक्त नहीं है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पार्टी की आगामी भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर कहा , "...हम लोगों के बीच जाकर उन्हें बता रहे हैं कि इसके अलावा कोई रास्ता नहीं है. हमने संसद में बोलने और मुद्दे उठाने की कोशिश की। लेकिन सरकार ने हमें कोई मौका नहीं दिया...146 सांसदों को निलंबित कर दिया गया." इस देश के इतिहास में पहली बार... वह कम से कम लोकसभा में आए लेकिन उन्होंने एक बार भी राज्यसभा की ओर झांककर भी नहीं देखा...''
Ayodhya : रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में तैनात पुलिसकर्मी स्मार्ट फोन से रहेंगे दूर,आया आदेश