Mallikarjun Kharge : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी (BJP) पर विवादित बयान (controversial
Statement) दिया है. राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उन्होंने कहा कि हमने देश को आज़ादी दिलाई और देश की एकता के लिए इंदिरा और राजीव गांधी (Rajiv GandhiI) ने अपनी जान की क़ुर्बानी दी. हमारे पार्टी के नेताओं ने अपनी जान दी, आपने क्या किया? आपके घर में कोई देश के लिए कुत्ता तक मरा है? क्या किसी ने कोई क़ुर्बानी दी है?
तवांग पर हाल ही में हुई झड़प पर उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि सरहद पर हमारे 20 जवान शहीद हो गए और 18 बार मोदी जी और चीन के शी जिनपिंग मिले, झूले पर बैठे. आप लोग मिल रहे हैं, पर अगर हम कहें चर्चा करने को तैयार नहीं है.