Delhi News: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. अपने पत्र में खरगे ने दावा किया कि मोदी सरकार ने आदेश दिया है कि संयुक्त सचिव, उप निदेशक, उप सचिव जो भी अफसर जिले में होंगे वे रथ प्रभारी बनेंगे. उन्होंने कहा कि सरकारी अफसरों और फौजियों को प्रचार में लगाना ठीक नहीं है. खरगे ने दावा किया कि उन्होंने पहली बार देखा कि किसी कार्यक्रम के लिए अफसरों का इस्तेमाल हो रहा है.
खरगे ने कहा, ''मोदी सरकार हमेशा सिर्फ प्रचार में ही लगी रहती है. जब उनके ख़िलाफ देश में एक माहौल बन रहा है, तब उन्होंने एक आदेश निकाला है कि अफसर, अब उनकी सरकार के प्रचार के लिए 'रथ प्रभारी' बनेंगे. अब वो सरकारी काम छोड़ कर सरकार की रथ यात्रा निकालेंगे.''
मल्लिकार्जुन खरगे ने दावा किया कि ''इससे पहले फ़ौजियों को भी आदेश दे दिया है कि जब वो छुट्टी पर घर जायें तो सरकारी योजनाओं का प्रचार करें. जो हमारे जांबाज़ फ़ौजी अपने घर जाते हैं तो परिवार के साथ रहते हैं, आराम करते हैं, अपनी पारिवारिक ज़िम्मेदारियों को पूरा करते हैं. सरकारी अफ़सरों का काम रथ यात्रा निकालना नहीं है, फ़ौजी का काम सरकार का प्रचार करना नहीं है.''
कांग्रेस नेता ने दावा किया कि ''भाजपा ये सब करवा कर देश को कमज़ोर कर रही है, लोकतांत्रिक सिस्टम को ख़त्म कर रही है. इसीलिए हमने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है और इन आदेशों को तुरंत वापस लेने का आग्रह किया है.''
Azam Khan: अचानक जेल से बाहर निकालने पर बोले आजम, 'हमारा भी हो सकता है एनकाउंटर'