Congress releases Black Paper: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने मोदी सरकार के खिलाफ 'ब्लैक पेपर' जारी किया है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि "हम बेरोजगारी का मुख्य मुद्दा उठा रहे हैं, जिस पर बीजेपी कभी बात नहीं करती. केरल, कर्नाटक, तेलंगाना जैसे गैर-बीजेपी राज्यों के साथ भेदभाव किया जा रहा है."
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि 2024 में हम भारत के लोगों को बीजेपी सरकार के अत्याचार से बाहर लाएंगे. ये सब इंडिया गठबंधन के माध्यम से किया जाएगा. खरगे ने दावा किया कि पीएम मोदी 80 करोड़ लोगों के मुफ्त राशन देने का दावा करते हैं. हम भी राशन देते थे.
पीएम मोदी के 400 पार वाले दावे पर खरगे ने कहा कि मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है. मैंने दो पेज का बयान दिया था उसके बारे में बात नहीं की जा रही है. वहीं जयंत चौधरी को लेकर खरगे ने कहा कि सबके साथ हमारी टीम बात कर रही है.
Viral Video: चलती बस का टूटा फर्श और सड़क पर गिरी महिला? वीडियो देखकर कांप जाएगी रूह