2024 लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने विपक्षी एकजुटता को लेकर बड़ा बयान दिया है. तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन (CM MK Stalin) के जन्मदिन पर चेन्नई में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा कि 'हम पीएम उम्मीदवार का नाम नहीं दे रहे हैं. हम ये नहीं बता रहे हैं कि कौन नेतृत्व करेगा या कौन पीएम बनेगा, बल्कि हम एक साथ लड़ना चाहते हैं. यही हमारी इच्छा है.
कार्यक्र में जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी शामिल हुए.
यहां भी क्लिक करें: BJP Vs AAP: सीएम केजरीवाल का बड़ा हमला, 'इंदिरा गांधी की तरह अति कर रहे पीएम मोदी'