पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar को पार्टी ने सभी पदों से हटा दिया है. उनके अलावा केरल कांग्रेस के सीनियर नेता केवी थॉमस ((KV Thomas) को सभी पदों से हटा दिया गया है. कांग्रेस की अनुशासन समिति (congress disciplinary committee) की सिफारिशों के बाद पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी(Sonia Gandhi) ने ये फैसला लिया. इससे पहले सुनील जाखड़ ने अनुशासन समिति की सिफारिशों पर प्रतिक्रिया देते हुए पार्टी को 'गुड लक' कहा है.
पत्रकारों ने जब उनसे उनके अगले कदम के बारे में पूछा तो इस पर उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की. बता दें कि जाखड़ को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए 11 अप्रैल को नोटिस भेजा गया था और उनसे एक हफ्ते के भीतर जवाब देने के लिए कहा गया था. जाखड़ ने समिति को कोई जवाब नहीं दिया.
ये भी पढ़ें-Shaheen Bagh: जहांगीरपुरी के बाद शाहीन बाग में चलेगा बुलडोजर!, साउथ दिल्ली के मेयर का बयान
बता दें कि सुनील जाखड़ पर आरोप थे कि उन्होंने पंजाब के पूर्व CM चरणजीत चन्नी (charanjit singh channi) के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसके बारे में पंजाब कांग्रेस इंचार्ज हरीश चौधरी (Harish chaudhary) ने उनकी शिकायत की थी. जाखड़ के अलावा केरल कांग्रेस के सीनियर नेता केवी थॉमस ( KV Thomas) को भी पार्टी के सभी पदों से हटाने की सिफारिश अनुशासन समिति ने की है. पार्टी से कड़ी चेतावनी मिलने के बावजूद केवी थॉमस 9 अप्रैल को कन्नू में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) के 23वें राष्ट्रीय सम्मेलन में शिरकत की थी. इसे लेकर उन पर कार्रवाई की गई है