Congress Presidential Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने पहुंचे सासंद शशि थरूर से एक बड़ी चूक हो गई. अपनी इस चूक को लेकर कांग्रेस सांसद एक बार फिर विवादों में घिर गए. इसके बाद उन्होंने अपनी गलती सुधार ली और बिना शर्त माफी भी मांगी है. दरअसल, कांग्रेस सांसद अध्यक्ष पद चुनाव के घोषणा पत्र में नक्शे की बड़ी चूक की. उन्होंने घोषणा पत्र में भारत का ऐसा नक्शा डाला था जिसमें जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत के हिस्से के रूप में शामिल नहीं था.
इसके बाद थरूर यूजर्स के निशाने पर आ गए. हालांकि मामला बढ़ता देख उन्होंने इस गलती के लिए माफी मांगते हुए कहा कि वालेंटियर्स की एक छोटी सी टीम ने गलती की. हमने इसे तुरंत सुधार लिया है और मैं इस गलती के लिए बिना शर्त माफी मांगता हूं. गौरतलब है कि तीन वर्ष में यह दूसरी बार है जब पूर्व केंद्रीय मंत्री "मैप इन ए बुकलेट" विवाद में उलझे. इससे पहले, दिसंबर 2019 में उन्होंने नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA)को लेकर केरल कांग्रेस के विरोध के दौरान एक बुकलेट शेयर की थी उसमें भी इसी तरह की 'गलती' थी. पार्टी अध्यक्ष पद के लिए थरूर का पार्टी के दिग्गज नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से मुकाबला है. इसके अलावा झारखंड कांग्रेस नेता केएन त्रिपाठी ने भी अपना नामांकन दाखिल किया है.