महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस (congress) का हल्लाबोल जारी है. बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता केंद्र सरकार के खिलाफ काले कपड़े पहनकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं पुलिस ने कई नेताओं को हिरासत में ले लिया है. इसी बीच उत्तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत (harish rawat) को हिरासत में लिए जाने का वीडियो वायरल (video viral) हो रहा है.
हिरासत में हरीश रावत
दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के बाहर से हरीश रावत को पुलिस ने प्रदर्शन (protest) करने से रोका और जब हरीश रावत नहीं माने तो पुलिस ने उन्हें हाथ-पैर पकड़ कर ही उठा लिया और बस में धकेल दिया. हालांकि इस दौरान हरीश रावत केंद्र के खिलाफ नारेबाजी (congress protest) करते रहे हैं. पुलिस ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को भी हिरासत में लिया.
हरीश रावत का केंद्र पर वार
प्रदर्शन के दौरान हरीश रावत ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि बीजेपी लोकतंत्र को कुचल रही है. लेकिन कांग्रेस लगातार जनता के मुद्दों को सड़क से संसद तक उठाती रहेगी.