Congress Protest: राजधानी दिल्ली (Delhi) में कांग्रेस (Congress) पार्टी के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिए जाने का मामला गरमा रहा है. बीते तीन दिनों में करीब 800 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने इसे दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की गुंडागर्दी करार दिया है. उन्होंने कहा है कि यह आपराधिक कृत्य है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सरकार को इसका हिसाब देना होगा.
ये भी पढ़ें: ED दफ्तर में राहुल से तीसरे दिन भी पूछताछ, नाराज कांग्रेसियों का प्रदर्शन तेज...फूंका टायर
राजभवनों के घेराव की तैयरी
पुलिस एक्शन पर रणदीप सुजरेवाला ने ट्वीट करते हुए कहा कि आतंक और अत्याचार का ये नंगा नाच, पूरा देश देख रहा है. मोदी जी, अमित शाह और दिल्ली पुलिस सनद रहे, सब याद रखा जाएगा. सुरजेवाला ने कहा कि गुरुवार को देश के सभी राजभवनों का घेराव किया जाएगा और शुक्रवार को जिला स्तर पर जोरदार प्रदर्शन होगा.
ये भी पढ़ें: तीसरे दिन ED दफ्तर पहुंचे Rahul Gandhi, सड़क से संसद तक कांग्रेस का प्रदर्शन
आरोप को दिल्ली पुलिस ने आरोपों को किया खारिज
इधर, दूसरी तरफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पीटने के आरोप को दिल्ली पुलिस ने खारिज कर दिया है. दिल्ली पुलिस के स्पेशल लॉ एंड आर्डर डीपी हूडा ने कहा कि आज भी कुछ कुछ जगह पर कांग्रेस के कार्यकर्ता आए हैं, कुछ लोग हमारे कहने के बाद भी नहीं माने. 150 लोगों को अलग-अलग जगह से हिरासत में लिया गया है. उन्होंने बताया कि तीन दिन में 800 के करीब अब तक हिरासत में लिए गए हैं. बता दें कि नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी से लगातार तीसरे दिन केन्द्रीय जांच एजेंसी ईडी पूछताछ कर रही है. इसके विरोध में पार्टी कार्यकर्ता और नेता राजधानी दिल्ली में भारी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.