ED जब से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ कर रही है. तभी से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन जारी है. इसी बीच कांग्रेस नेता श्रीनिवास पर पुलिस कार्रवाई का वीडियो वायरल (viral video) हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि दिल्ली में प्रदर्शन (protest) के दौरान पुलिस यूथ कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास के साथ धक्का-मुक्की कर रही है और उन्हें जबरदस्ती पुलिस वैन में बैठा रही है.
इसे भी देखें: Rahul gandhi: धरने पर बैठे राहुल गांधी को पुलिस ने हिरासत में लिया, सोनिया गांधी से ED की पूछताछ पर बवाल
पुलिसकर्मियों ने कांग्रेस नेता की खींचे बाल
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि श्रीनिवास पुलिस कार्रवाई का विरोध करते दिख रहे हैं. लेकिन तभी कुछ पुलिसकर्मी उनके बाल खींचते हैं और उन्हें धक्का देकर पुलिस वैन में बैठाते हैं. कांग्रेस नेता इस दौरान चिल्लाते रहे कि उन्हें क्यों मारा जा रहा है. लेकिन पुलिस अधिकारी उनकी एक नहीं सुनते पहले उनके बाल खींचे जाते हैं और फिर उन्हें बलपूर्वक पुलिस वैन में बैठा दिया जाता है.
बदसलूकी करने वाले अफसरों पर होगा एक्शन !
हैरानी की बात यह है कि मीडिया के सामने कई पुलिसकर्मी कांग्रेस नेता के साथ ऐसा व्यवहार करते हैं. वहीं मामला तूल पकड़ने के बाद पुलिस उन अफसरों पर एक्शन लेने की बात कह रही है, जो वीडियो में कांग्रेस नेता के बाल खींचते दिख रहे हैं.
देश-दुनियां की अन्य ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें: