राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ (JP Dhankad) ने कांग्रेस सांसद रजनी पाटिल (Rajani Patil suspended from RS) को वर्तमान बजट सत्र के बाकी दिनों के लिए निलंबित कर दिया है. कांग्रेस सांसद पर सदन की कार्यवाही की रिकॉर्डिंग (recording House proceedings) करने का आरोप लगा है. मामले पर सभापति जगदीप धनखड़ ने नाराजगी भी जताई, उन्होंने कहा कि रजनी अशोकराव पाटिल सदन में कार्यवाही की रिकॉर्डिंग करती हुई पाई गई हैं, जो कि गंभीर मामला है.
वहीं कार्रवाई पर कांग्रेस सांसद रजनी पाटिल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें सख्त से सख्त सजा देना उचित नहीं है. क्योंकि उन्होंने जानबूझकर कुछ नहीं किया है.
यहां भी क्लिक करें: PM Modi Mumbai visit: PM ने 2 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, रेलवे के लिए क्रांति बताया