Rahul in Chhattisgarh: मुंबई में बीते दिन विपक्ष की गठबंधन की तीसरी बड़ी बैठक के बाद आज शनिवार को राहुल गांधी छत्तीसगढ़ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ 'राजीव युवा मितान सम्मेलन' में शामिल हुए और जनसभा को संबोधित किया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं साफ कहना चाहता हूं कर्नाटक सरकार हो, हिमाचल प्रदेश सरकार हो, छत्तीसगढ़ सरकार हो, राजस्थान सरकार हो या जो अभी आने वाली हैं मध्य प्रदेश, तेलंगाना सरकार ये सारी सरकारें गरीबों की सरकारें होंगी. अडानी की सरकारें नहीं होंगी.