मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की रैली में एक बैनर पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा उम्मीदवार फग्गन सिंह कुलस्ते की तस्वीर दिखाई देने के बाद अब कांग्रेस पार्टी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
कांग्रेस ने इस गड़बड़ी को ‘मानवीय भूल’ बताया है. वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि विपक्षी दल ने चुनाव से पहले ही हार मान ली है.
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा था और बाद में वीडियो में कार्यकर्ता केंद्रीय मंत्री की तस्वीर को केवलारी विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक रजनीश हरवंश सिंह की तस्वीर से ढकते नजर आए.
ये भी पढ़े- Rahul Gandhi MP Visit: BJP नेता ने आदिवासी के सिर पर पेशाब किया, ये इनकी विचारधारा है- राहुल गांधी