Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 39 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का भी नाम है. राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से ही चुनाव लड़ेंगे. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनांदगांव से चुनाव लड़ेंगे.
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, "हम आज 39 उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा कर रहे हैं, जिसमें कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेष बघेल शामिल हैं.
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, ''इस सूची में 15 लोग सामान्य वर्ग से और 24 लोग SC, ST, OBC और अल्पसंख्यक वर्ग से है."
Congress की बैंक खातों पर कार्रवाई रोकने की याचिका IT ट्रिब्यूनल में खारिज, चुनाव से पहले बड़ा झटका