राजधानी दिल्ली में कांग्रेस ने 'हाथ से हाथ जोड़ो अभियान' (haath se haath jodo abhiyan) का लोगो जारी किया है. पार्टी का कहना है कि यह अभियान भारत जोड़ो अभियान (Bharat Jodo Yatra) का दूसरा चरण है. लोगो जारी करने के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कहा कि पर राहुल गांधी ने 'भारत जोड़ो अभियान' में विचारधारा के आधार पर मुद्दे उठाए, उसका चुनाव से लेना-देना नहीं था. लेकिन हाथ से हाथ जोड़ो अभियान सौ फीसदी राजनीतिक है.
ये भी पढ़ें : Upendra Kushwaha: नीतीश का साथ छोड़ NDA में वापसी करेंगे कुशवाहा? BJP नेताओं से मुलाकात के बाद चर्चा तेज
वहीं कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल (K. C. Venugopal) ने कहा, हाथ से हाथ जोड़ो अभियान 26 जनवरी से शुरू होगा. भारत जोड़ो यात्रा का संदेश आम लोगों तक पहुंचाने के लिए यह अभियान घर-घर चलाया जाएगा. आज हमने मोदी सरकार के खिलाफ चार्जशीट भी जारी की है. जरूरत पड़ने पर हम राज्य सरकारों के खिलाफ भी चार्जशीट जारी करेंगे.