उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में कांग्रेस (Congress) की करारी हार के बाद G-23 नेता एक बार फिर एक्टिव हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार को G-23 नेताओं की गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) के आवास पर बैठक हुई जिसमें कपिल सिब्बल (Kapil Sibal), मनीष तिवारी, भूपिंदर सिंह हुड्डा और कुछ अन्य नेताओं ने शिरकत की.
ये भी देखें । UP Elections 2022 : सत्ता नहीं मिली, फिर भी बहुत कुछ मिला अखिलेश को!
ख़बर है कि इस बैठक में पांचों विधानसभा चुनावों की हार पर समीक्षा हुई साथ ही एक बार फिर पार्टी अध्यक्ष की मांग की गई. चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन से भी G-23 नेता असंतुष्ट दिखे और उन्होंने नेतृत्व में बदलाव का भी मुद्दा उठाया. मालूम हो कि चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा था कि कांग्रेस ने परिणामों का आत्मनिरीक्षण करने के लिए जल्द कार्यसमिति की बैठक बुलाने का फैसला किया है.