नेशनल हेराल्ड केस में जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से पूछताछ और सोनिया गांधी (Sonia Gandhi)को समन भेजे जाने का कांग्रेस लगातार विरोध कर रही है. बुधवार को इसी संबंध में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) और अशोक गहलोत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर हमला बोला. जयराम रमेश ने कहा कि RSS और BJP की विभाजानकारी नीतियों के खिलाफ, कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat jodo yatra) को काउंटर करने के लिए बीजेपी राहुल और सोनिया गांधी तोड़ो (Sonia Gandhi todo', 'Rahul todo') नीति अपना रही है.
ये भी पढ़ें: Presidential candidate: द्रौपदी मुर्मू को Z+ सिक्योरिटी, मंदिर पहुंच खुद लगाई झाडू फिर की पूजा
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा
उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर से कांग्रेस संगठन कन्याकुमारी से कश्मीर तक 'भारत जोड़ो यात्रा' निकालेगा, जब कांग्रेस 'भारत जोड़ो' कहती है, तो प्रधानमंत्री और गृहमंत्री राहुल तोड़ो सोनिया गांधी तोड़ो, कांग्रेस तोड़ो की कोशिश कर रहे हैं. यह एक साजिश है और इस षणयंत्र के खिलाफ बुधवार को अकबर रोड में हमारे विधायक, सांसद आवाज उठा रहे हैं.
BJP के खिलाफ कांग्रेस की आवाज
जयराम रमेश बोले कि हमारे कई सांसदों और विधायकों को हमारे ही ऑफिस में प्रवेश से रोका गया. हम स्पीकर से मिले, राज्य सभा के अध्यक्ष से मिले, राष्ट्रपति तक गए हैं. मोदी सरकार बदले की राजनीति करती है, जिसमें पुलिस, CBI ED समेत सारी संस्था लगी हुई है. हम उम्मीद करते हैं कि मीडिया के जरिए हमारी आवाज जनता तक पहुंचेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस भारत जोड़ो में लगी रहेगी और ये सोनिया गांधी तोड़ो-राहुल गांधी तोड़ो की राजनीति सफल नहीं होने देगी.