Anantnag Encounter: कश्मीर के अनंतनाग जिले में जारी मुठभेड़ (Anantnag Encounter) के बीच कांग्रेस ने पीएम मोदी पर हमला बोला है. कांग्रेस के आधिकारिक एक्स हैंडल से ट्वीट किया गया, जिसमें लिखा था- 'एक तरफ-पूरा देश अनंतनाग में वीरों की शहादत पर गमगीन है. दूसरी तरफ- PM मोदी दिल्ली में जश्न मनाने में मसरूफ हैं.'
पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने भी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट 'एक्स' पर लिखा- 'आज जिस समय सीमा पर हमारी सेना के 3 अधिकारियों के शहीद होने की दुखद खबरें आ रही थीं उसी समय भाजपा हेडक्वर्टर में बादशाह के लिये जश्न की महफ़िल सजी थी. चाहे कुछ भी हो जाए, प्रधान मंत्री अपनी वाहवाही को टाल नहीं सकते.'
यहां भी क्लिक करें: Sanatana Dharma Row: CM एमके स्टालिन का यू-टर्न! DMK नेताओं को दी ये नसीहत
दरअसल, G-20 के सफल आयोजन को लेकर बुधवार शाम बीजेपी के राष्ट्रीय मुख्यालय में पीएम मोदी का स्वागत किया गया था. इस दौरान कई केंद्रीय मंत्री और सांसद भी मौजूद थे. पीएम के स्वागत के दौरान नारेबाजी की गई और पार्टी में जश्न का माहौल था.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों से मुठभेड़ में सेना के कर्नल मनप्रीत सिंह, बटालियन कमांडेंट मेजर आशीष धनौत और जम्मू कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट्ट शहीद हो गए हैं. पूरे देश में जवानों की शहादत को लेकर गुस्से का माहौल है.