अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh)के तवांग में 9 दिसंबर को भारतीय सेना की चीनी सैनिकों से झड़प हो गई, जिसमें भारतीय सेना ने चीन के सैनिकों को खदेड़कर भगा दिया. इसकी जानकारी 12 दिसंबर को हुई, जबसे जानकारी सामने आई है, तब से विपक्ष केंद्र सरकार (central government)पर इस बात को देश के लोगों से जानकारी छुपाने की बात कहकर लगातार हमला बोल रहा.
ये भी पढ़े: तवांग झड़प के बाद CDS अनिल चौहान का बयान- चीन बॉर्डर देश के लिए सबसे बड़ा खतरा
किरेन रिजिजू पर कांग्रेस ने ली चुटकी
इस राजनीतिक बयानबाजी के बीच केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju)ने तवांग में सैनिकों से मुलाकात करने की एक तस्वीर शेयर की है, जिसके बाद वे विवादों में घिर गए हैं. कांग्रेस (Congress)ने उनके टि्वटर के इस फोटो पोस्ट को तीन साल पुराना बताया है और इस पर चुटकी ली है. कांग्रेस के प्रवक्ता BV श्रीनिवास (BV Srinivas)ने रिजिजू की दोनों फोटो को एक साथ ट्वीट करते हुए लिखा है कि 2019 की तस्वीर का इस्तेमाल कर 2022 में सुरक्षा का भरोसा दिलाया जा रहा है.
ये भी देखे: अमित शाह के सामने ममता और BSF अफसरों में हुई बहस, जानें क्यों?