भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Chhodo Yatra) से पहले कांग्रेस पार्टी (Congress Party) को झटका लगा है. बुधवार को पार्टी के नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल (Jaiveer Shergill) ने अपने पद से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस छोड़ने का ऐलान कर दिया. पार्टी छोड़ने के साथ ही उन्होंने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर गंभीर आरोप भी लगए. पेशे से वकील जयवीर शेरगिल पिछले आठ सालों से कांग्रेस से जुड़े हुए थे.
जयवीर शेरगिल ने दो कारणों से दिया इस्तीफा
कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के बाद जयवीर शेरगिल ने कहा कि आज मैंने इस्तीफा दो कारणों से दिया है. आज कांग्रेस पार्टी के निर्णय जनहित में नहीं बल्कि कुछ लोगों के हित में निर्णय लिए जा रहे हैं. वास्तविकता से मुंह मोड़ा जा रहा है, जनता के मुद्दों से मुंह मोड़ा जा रहा है. कांग्रेस के जो निर्णय लिए जाते हैं उसमें आपकी काबिलियत, जनता की आवाज़, युवाओं की अपेक्षाओं को नजरअंदाज करके सिर्फ कुछ लोग जो चुनाव भी हार चुके हैं, केवल उनकी ताजपोशी हो रही है."
ये भी पढ़ें: Delhi News: AAP ने बीजेपी पर लगाए गए गंभीर आरोप, कहा- 4 विधायकों को दिए 20 करोड़ के ऑफर
सोनिया गांधी को लिखा इस्तीफा पत्र
शेरगिल ने कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे अपने इस्तीफे में उन्होंने कहा है कि पार्टी में 'स्वार्थी हितों से प्रभावित' होकर फैसले लिए जा रहे हैं. बता दें कि शेरगिल ने ऐसे वक्त में कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया है जब राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के तहत 3500 किलो मीटर की लंबी यात्रा पर निकलने की तैयारी में जुटे हुए हैं. बता दें कि गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा के बाद अब जयवीर शेरगिल तीसरे कांग्रेसी नेता हैं जिन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया है.