Hindenburg Report Controversy: अडानी-हिंडनबर्ग मामले में जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) की मांग पर अड़ी कांग्रेस प्रवक्ता से कुछ ऐसा हो गया जिससे PM मोदी का अपमान हुआ. JPC की मांग पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे पवन खेड़ा ने कहा कि हम अडानी मामले में बस यही चाहते हैं कि जेपीसी का गठन कर दिया जाए. जब नरसिम्हा राव ने जेपीसी बनाई, अटल बिहारी वाजपेयी ने जेपीसी बनाई तो फिर नरेंद्र गौतम दास मोदी को क्या दिक्कत है.
PM का गलत नाम लेने के बाद पवन खेड़ा रुक गए और वहां बैठे लोगों से पूछा कि उनका नाम नरेंद्र गौतम दास है या दामोदर दास है? इसके बाद उन्होंने कहा कि नाम भले दामोदर दास हो, लेकिन काम गौतम दास का है. इस बयान के बाद पवन खेड़ा ने ट्वीट भी किया और कहा- मैं वास्तव में कंफ्यूज हो गया था कि ये दामोदरदास है या गौतम दास!
पवन खेड़ा के बयान पर उनके खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज में FIR दर्ज की गई है. वहीं बीजेपी के तमाम नेताओं ने भी उनकी आलोचना की है.
ये भी देखें- Adani group: 'डैमेज कंट्रोल' के लिए अडानी ग्रुप ने बनाया ये खास प्लान...