कांग्रेस (Congress) ने पटियाला की सांसद परिणीत कौर(Preneet Kaur) को शुक्रवार को पार्टी से निलंबित (Suspend) कर दिया है. पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amrinder Singh) की पत्नी परिणीत कौर पर बीजेपी(BJP) की मदद करने का आरोप लगाया गया है. कांग्रेस की अनुशासन समिति ने कौर को कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे तीन दिनों में जवाब देने को कहा है. उनसे पूछा गया कि उन्हें पार्टी से क्यों नहीं निकाला जाए.
ये भी पढ़ें-Delhi Liquor Scam: ED का सनसनीखेज दावा, सिसोदिया ने बदले दर्जनों मोबाइल, सबूतों को मिटाने की कोशिश
बता दें कि पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने साल 2021 में कांग्रेस पार्टी छोड़ दी थी. इसके बाद उन्होंने पंजाब लोक कांग्रेस नाम से अपनी पार्टी बनाई थी और साल 2022 में हुए पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के साथ गठबंधन किया था.