छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में कांग्रेस का तीन दिवसीय 85वां राष्ट्रीय अधिवेशन (85th National Convention) शुरू हो चुका है. इस अधिवेशन के पहले दिन हो रही बैठक में पार्टी के तमाम बड़े नेता मौजूद हैं, लेकिन गांधी परिवार (Gandhi Family) का कोई भी सदस्य यानी सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी (Sonia Gandhi, Priyanka Gandhi and Rahul Gandhi) मौजूद नहीं हैं. खबर के मुताबिक पार्टी के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) को गांधी परिवार फ्री हैंड देना चाहता है. साथ ही किसी तरह के फैसलों को प्रभावित नहीं करना चाहता. इसके अलावा गांधी परिवार के अलावा पार्टी का नेतृत्व करने वाले को गांधी परिवार की कठपुतली के तौर पर देखा जाता रहा है. ऐसे में मीटिंग से गांधी परिवार की दूरी इस चर्चा को खत्म करने की कोशिश के तौर पर देखी जा रही है.
इसे भी पढ़ें: Viral Video: राजस्थान में सरेआम युवक को लाठी से पीटा, फिर एक के बाद एक तीन गोलियां मारकर हुए फरार
हालांकि खबर है कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी 24 फरवरी को, जबकि प्रियंका गांधी 25 फरवरी को रायपुर पहुंचेंगी. बता दें कि अधिवेशन में संगठन, आगामी चुनाव, कांग्रेस कार्यसमिति चुनाव को लेकर अहम फैसले लिए जाएंगे. एआईसीसी के इस अधिवेशन में पार्टी के 50 टॉप के नेताओं के अलावा 15,000 से ज्यादा प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे.