कांग्रेस आज पूरे देश में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन (Congress today protest) कर रही है. ये प्रदर्शन देश में लगातार बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी (Protest against inflation unemployment) और जरूरी सामान पर लगाई गई GST के खिलाफ है. विरोध प्रदर्शन को देखते हुए कांग्रेस मुख्यालय के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेने के लिए 10 से ज्यादा बसों को लगाया गया है. बड़ी संख्या में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों को हिरासत में लिया गया है.
संसद से राष्ट्रपति भवन तक मार्च
कांग्रेस कार्यकर्ता दिल्ली में राष्ट्रपति भवन और प्रधानमंत्री आवास का भी घेराव करेंगे. कांग्रेस के सीनियर नेता और कार्यकर्ता, कांग्रेस मुख्यालय से मार्च करते हुए निकलेंगे और प्रधानमंत्री आवास का घेराव करेंगे. इसके अलावा राज्यों में भी राजभवन का घेराव किया जाएगा. इस विरोध प्रदर्शन में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) जैसे बड़ी नेता शामिल है.
बतादें कि कांग्रेस पिछले कुछ दिनों से महंगाई के खिलाफ लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है. संसद के भीतर और बाहर लगातार पार्टी के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी महंगाई को लेकर केंद्र पर लगातार निशाना साध रहे हैं. प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने जंतर मंतर को छोड़कर नई दिल्ली के पूरे इलाके में धारा 144 लागू है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने प्रदर्शन को देखते हुए लोगों को नई दिल्ली में कई मार्गों से बचने की सलाह दी है.
Taiwan-China tension: चीन ने मिसाइल दागे, 100 फाइटर जेट उड़ाए... ताइवान ने कहा- झुकेगा नहीं