Lok Sabha Election 2024: वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल (Shivraj Patil) की बहू अर्चना पाटिल चाकुरकर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गईं. बीजेपी में शामिल होने पर अर्चना पाटिल ने कहा, "मैंने 30 साल सामाजिक क्षेत्र में काम किया है और अब मुझे राजनीतिक क्षेत्र में काम करना है. मैंने कांग्रेस में आधिकारिक तौर पर काम नहीं किया है इसलिए मैं कोई पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल नहीं हुई हूं. ये मेरी पहली पार्टी है."
बता दें कि अर्चना पाटिल ने शुक्रवार को ही महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से दक्षिण मुंबई स्थित उनके आधिकारिक आवास 'सागर' में मुलाकात की थी. इसके बाद ही उनके बीजेपी में शामिल होने की पुष्टि हो गई थी.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शिवराज पाटिल संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) सरकार में साल 2004 से 2008 के बीच केंद्रीय गृह मंत्री थे.
Kailash Gahlot: ED के सामने पेश हुए दिल्ली के मंत्री कैलाश गहलोत, ऑफिस में जो हुआ वो ये रहा