Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पश्चिम बंगाल में टीएमसी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. राहुल गांधी ने कहा कि कोई कुछ भी बोले पश्चिम बंगाल में कांग्रेस टीएमसी के साथ चुनाव लड़ेगी. राहुल गांधी ने कहा कि सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा चल रही है. उन्होंने दावा किया कि ममता बनर्जी के साथ उनके व्यक्तिगत और पार्टी के रिश्ते काफी अच्छे हैं.
राहुल ने दावा किया कि आज 'INDIA' गठबंधन के पास हिंदुस्तान का तकरीबन 60% वोट है. उन्होंने कहा कि 'INDIA' एक विचारधारा, एक सोच है.
इस दौरान हिमंत बिस्वा सरमा पर भड़कते हुए असम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "इस राज्य के मुख्यमंत्री देश के सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्रियों में से एक हैं. जब भी मैं राज्य में जाता हूं तो लोग मुझसे कहते हैं- बड़े पैमाने पर बेरोजगारी, बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार, बड़े पैमाने पर महंगाई है, किसानों की हालत खराब है. इस राज्य में किसी भी युवा को नौकरी नहीं मिल सकती है. ये वे मुद्दे हैं जो हम उठा रहे हैं और हम इसमें बहुत सफल हो रहे हैं."