Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस और डीएमके के बीच तमिलनाडु (Tamil Nadu) में सीट शेयरिंग फाइनल हो गई है. कांग्रेस पार्टी तमिलनाडु की 9 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस पुडुचेरी की एक सीट पर भी अपना उम्मीदवार उतारेगी.
केसी वेणुगोपाल ने जानकारी देते हुए कहा कि कांग्रेस तमिलनाडु में 9 और पुडुचेरी में एक सीट पर चुनाव लड़ेगी. बाकी सीटों पर डीएमके और गठबंधन दलों के उम्मीदवारों का समर्थन किया जाएगा.
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने दावा करते हुए कहा कि हम सभी 40 सीटें जीतेंगे. बता दें कि इससे पहले अभिनेता कमल हासन ने कहा कि उनकी पार्टी एमएनएम ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के नेतृत्व वाली DMK के साथ गठबंधन किया है.