Congress: सितंबर 2022 तक कांग्रेस पार्टी को एक नया निर्वाचित अध्यक्ष (Party President) मिल सकता है. कांग्रेस केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री (Madhusudan Mistri) ने यह दावा किया है. उन्होंने कहा कि पार्टी संगठनात्मक चुनाव (organizational election) के लिए पूरी तरह तैयार है. 6 करोड़ से ज्यादा कांग्रेस सदस्यों ने इसके लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. खबर है कि 15 अप्रैल तक जिन सदस्यों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, वे संगठन के चुनाव में हिस्सा ले सकते हैं. पार्टी अध्यक्ष के बाद बूथ समिति चुनाव, ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर के चुनाव होंगे. हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि राहुल गांधी पार्टी अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ेंगे या नहीं.
कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री के मुताबिक पार्टी के आंतरिक चुनाव को लेकर देशभर में 756 जिला रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. सबकुछ समय से चल रहा है, सितंबर 2022 तक पार्टी को एक नया निर्वाचित अध्यक्ष मिल जाएगा.
यह भी पढ़ें: Prashant Kishor के फैन हुए Ashok Gehlot, बोले- देश का एक ब्रांड हैं पीके
बता दें दिसंबर 2017 में राहुल गांधी कांग्रेस के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए थे. हालांकि उन्होंने 2019 लोकसभा चुनाव में मिली हार की जिम्मेदारी लेते हुए कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. उसके बाद से ही कांग्रेस कार्यसमिति ने सोनिया गांधी को अंतरिम अध्यक्ष बनाया था.
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की ओर से कांग्रेस में नई जान फूंकने के लिए पेश की गई रणनीति पर पार्टी के भीतर गहन मंथन का दौर जारी है। इसी क्रम में पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने किशोर के साथ चर्चा की है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर हुई इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, के सी वेणुगोपाल, प्रियंका गांधी और कुछ अन्य नेता मौजूद थे