Karnataka Election Result 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बहुमत से जीत हासिल कर शानदार वापसी की है. राज्य के 224 सीटों में पार्टी बहुमत के आंकड़े से ज्यादा 136 सीटें पाने में कामयाब हुई है. जबकि बीजेपी को सिर्फ 65 सीटों पर ही जीत मिली. वहीं त्रिशंकु विधानसभा की आस में बैठी JDS को केवल 19 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा. जबकि अन्य के खातों में 4 सीट गईं.
कांग्रेस कर्नाटक में मिली इस जीत से गदगद है.देशभर के कांग्रेस दफ्तरों में जश्न का माहौल है. कहीं ढोल-नगाड़े बजे तो कहीं पटाखे जलाएं तो कहीं कांग्रेस नेताओं कार्यकर्ताओं ने डांस कर खुशी जाहिर की. इस कामयाबी पर कांग्रेस ने कहा कि कर्नाटक में हमारी जीत हुई और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हार हुई है.
यहां भी क्लिक करें: Karnataka Election Result 2023: सत्ता की जंग में दिखे कई सियासी रंग, जनता दिखी कांग्रेस के संग