Rajya Sabha Election: राज्यसभा चुनाव में कर्नाटक (Karnataka) में कांग्रेस के तीनों उम्मीदवार अजय माकन, डॉ. सैयद नसीर हुसैन और जीसी चन्द्रशेखर जीत गए हैं. कर्नाटक में BJP उम्मीदवार नारायण बंदगे की भी इस चुनाव में जीत हुई है जबकि BJP-JDS उम्मीदवार कुपेंद्र रेड्डी हार गए हैं. कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने कहा कि यह कांग्रेस की एकता और अखंडता को दर्शाता है.
डी के शिवकुमार ने कहा, ''मैं सभी विधायकों, पार्टी कार्यकर्ताओं और मीडिया को धन्यवाद देता हूं. मुझे आपको यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि कांग्रेस के सभी उम्मीदवार जीत गए हैं.''
कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री ने कहा कि ''मैं सभी मतदाताओं, सीएम और पार्टी कार्यकर्ताओं और एआईसीसी अध्यक्ष को भी धन्यवाद देता हूं. मैं सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे को धन्यवाद देना चाहता हूं.''
Himachal Pradesh: '5-6 विधायकों को ले गया CRPF और हरियाणा पुलिस का काफिला', CM सुक्खू का दावा