Congress Protest: दिल्ली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया है. यह विरोध प्रदर्शन सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की रावण से तुलना करने को लेकर किया गया है.
दरअसल, बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आधिकारिक हैंडल (@bjp4india)-एक्स पर राहुल गांधी की मॉर्फ्ड फोटो भी शेयर की है. पोस्टर पर राहुल गांधी को रावण बताते हुए भाजपा ने कांग्रेस पर जोरदार हमले का प्रयास किया था.
यहां भी क्लिक करें: Priyanka Gandhi Vadra का एलान 'छत्तीसगढ़ में दोबारा सरकार बनी तो राज्य में भी होगी जाति जनगणना'
राजधानी दिल्ली के अलावा जम्मू समेत कई जगहों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया है. इस दौरान आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का पुतला भी फूंका.