Delhi Congress CWC Meeting: दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक शुरू हो गई है. लोकसभा चुनाव के नतीजों पर चर्चा के लिए कांग्रेस ने CWC का आयोजन किया है. जिसमें भविष्य की रणनीति पर भी चर्चा की जा रही है.
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे CWC की बैठक में मौजूद हैं. उनके अलावा कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी बैठक में मौजूद हैं.
शाम को होगा चेयरपर्सन का चुनाव
वहीं, लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अब कांग्रेस में चेयरपर्सन का चुनाव होना है. इसके लिए आज शाम को कांग्रेस संसदीय दल की बैठक होगी. इसके लिए संसद भवन के सेंट्रल हॉल में शाम 5:30 बजे बैठक बुलाई गई है. इसमें सभी सांसदों को मौजूद रहने को कहा गया है. इसी बैठक में चेयरपर्सन को चुनने के लिए पार्टी सांसद फैसला लेंगे. इसको लेकर पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सभी सांसदों को पत्र जारी कर उपस्थित रहने को कहा है. कहा जा रहा है कि सोनिया गांधी के नाम पर एक बार फिर पार्टी सांसद मुहर लगा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: NDA की बैठक में Jayant Chaudhary को मंच पर नहीं मिली जगह, सपा-कांग्रेस ने उठाए सवाल