Sukesh Letter: ठग सुकेश का सनसनीखेज खुलासा, सत्येंद्र जैन को दिए 10 करोड़- जानिए केजरीवाल ने क्या कहा ?

Updated : Nov 04, 2022 14:03
|
Editorji News Desk

Sukesh Letter: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Conman Sukesh Chandrashekhar) ने दावा किया है कि उसने आम आदमी पार्टी के मंत्री (Aam Aadmi Party Minister) सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) को प्रोटेक्शन मनी के नाम पर 10 करोड़ रुपए दिए. सुकेश ने इससे संबंधित पत्र एलजी वीके सक्सेना (Delhi Lieutenant Governor VK Saxena) को भेजा है और जांच कराने की मांग की है. मीडिया में इस खबर के आते ही बीजेपी ने आम आदमी पार्टी सरकार पर हमला बोल दिया. बीजेपी का आरोप है कि जैन ने सुकेश से 10 करोड़ की उगाही की है. BJP के आईटी विभाग के चीफ अमित मालवीय ने अखबार की कटिंग शेयर करते हुए आरोप लगाया कि AAP के नेता जबरन वसूली कर रहे हैं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सत्येंद्र जैन अब भी केजरीवाल की सरकार में मंत्री हैं. 

Sukesh Chandrashekhar: सुकेश ने जेल से लिखी चिट्ठी- 'जैकलिन को दिए तोहफे मेरी खून पसीने की कमाई'

मोरबी से ध्यान हटाने के लिए ठग का सहारा- केजरीवाल 

इसका जवाब देते हुए सीएम केजरीवाल (CM Kejriwal) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर जमकर वार किया. केजरीवाल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जी को तो बीजेपी वाले बहुत लोकप्रिय नेता कहते हैं लेकिन तिहाड़ में बंद एक ठग के सहारे गुजरात चुनाव लड़ने की जरूरत पड़ रही है. उन्होंने कहा, 'परसों मोरबी हादसा होता है, कल सारे टीवी चैनल वह मुद्दा उठाते हैं. आज अचानक से मोरबी गायब हो गया और सुकेश चंद्रशेखर के आरोप चर्चा में आ गए.' उन्होंने कहा कि मोरबी हादसे से ध्यान भटकाने के लिए ये पूरी तरह से फर्जी स्टोरी गढ़ी गई है. सारे चैनल अब सुकेश की बात करने लगे हैं. मोरबी में 150 लोगों की मौत हुई पर अब चैनलों पर सुकेश मुद्दा बन गया है.

LG सक्सेना को सुकेश ने लिखी चिट्ठी 

दरअसल, दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को  सुकेश चंद्रशेखर ने खत लिखकर कहा है कि वह आम आदमी पार्टी के नेता को 2015 से जानता है. सुकेश ने लेटर में लिखा कि उसने आम आदमी पार्टी को कुल 50 करोड़ रुपये दिए, बदले में उसे दक्षिण भारत में पार्टी में एक महत्वपूर्ण पद देने का वादा किया गया था.

Sukesh ChandrashekharSatyendra JainAam Aadmi Party

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?